फाजिल्का की गौशाला रोड पर श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में अकाली दल वारिस पंजाबी दे के द्वारा एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें भर्ती कमेटी पंजाब के सदस्य सरदार काबल सिंह पहुंचे l जानकारी के मुताबिक, जिला स्तरीय कमेटियों का गठन किया जा रहा है, जिसके बाद ब्लॉक स्तर पर कमेटियां बनाई जाएगी l अकाली दल वारिस पंजाब दे के सेवादार वरिंदर सिंह खालसा ने बताया कि आज भाई साहिब भाई अमृतपाल सिंह खालसा जो एमपी श्री खडूर साहिब और वारिस पंजाब दे के मुखी है l उन पर दो बार एनएसए लगाकर उन्हें डिब्रूगढ़ जेल में रखा हुआ है l उनके प्रेरणा के चलते ही अब सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है l उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय पांच सदस्य कमेटी का गठन किया जा चुका है और उसी की तर्ज पर जिला स्तर पर भी पांच सदस्य कमेटियां बनाई जा रही है l इसके चलते आज एक विशेष बैठक फाजिल्का के गौशाला रोड पर श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में रखी गई है, जिसमें फिरोजपुर से भर्ती कमेटी पंजाब के सदस्य सरदार काबल सिंह पहुंचे है l 2027 विधानसभा चुनाव लड़ेगी वारिस पंजाब दे
पांच सदस्य कमेटी का ऐलान जल्द किया जाएगा l उन्होंने कहा कि इसके बाद ब्लॉक स्तर पर कमेटियां बनाई जाएगी और आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में अकाली दल वारिस पंजाब दे धड़ल्ले से चुनाव लड़ेगा l हालांकि उन्होंने कहा कि एसजीपीसी के चुनाव के दौरान भी सभी पथक जत्थेबंदियों को साथ लेकर चुनाव लड़ा जाएगा l उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है l नशा बढ़ रहा है l बेरोजगारी फैल रही है l ऐसे कई मुद्दे लेकर अकाली दल वारिस पंजाब दे द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा, जिसे लेकर इस विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है l