खिरकिया के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जिनवानिया निवासी आशिक पिता अनारसिंह कोरकू (24) के रूप में हुई है। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया। बाजार से लौटते समय हादसा एएसआई राजेंद्र मीणा ने बताया कि आशिक शुक्रवार शाम खिरकिया से सामान खरीदकर ग्राम पहड़ की ओर लौट रहा था। उसी दौरान ग्राम पहड़ रोड पर स्कूल के पास तेज गति से आ रही पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आशिक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ग्राम पहड़ में शिवशंकर राजपूत के खेत में पानी देने का काम करता था। पुलिस ने जांच शुरू की, चालक की तलाश जारी सूचना मिलने पर छीपाबड़ थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। शव फ्रीजर में रखा, सुबह होगा पोस्टमॉर्टम आशिक के शव को खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फ्रीजर में रखवाया गया है। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि पिकअप वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।


