खिलचीपुर में पहली बार निकली भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा:दो आकर्षक झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र, शहर के मुख्य रास्तों से होकर धाम पहुंची यात्रा

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में मंगलवार को भगवान श्री वाल्मीकि जयंती श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई। सुबह झालावाड़ नाके के पास स्थित वाल्मीकि मंदिर पर समाजजनों ने भगवान श्री वाल्मीकि जी की प्रतिमा का विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। दोपहर में सोमवारिया स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर से भगवान श्री वाल्मीकि जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ढोल, डीजे और बैंड की थाप पर समाजजन नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी और भगवान श्रीराम दरबार की दो आकर्षक झांकियां शामिल थीं। हाथों में केसरिया झंडे और जय श्रीराम के जयघोष के साथ बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। मुख्य मार्ग से होते हुए वाल्मीकि धाम पहुंची
यह शोभायात्रा सोमवारिया से प्रारंभ होकर तोपखाना गेट, सुभाष चौक, सराफा बाजार, पैलेस रोड, पटवा बाजार, इमली स्टैंड और बस स्टैंड होते हुए भोजपुर नाका स्थित श्री वाल्मीकि धाम पहुंची। मार्ग में नगरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। शाम 7 बजे श्री वाल्मीकि धाम पर सहभोज का आयोजन हुआ, जिसमें समाजजनों के साथ नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। पूरे दिन नगर भक्ति और उत्साह के माहौल में डूबा रहा। देखिए यात्रा के दौरान की तस्वीरें

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *