लुधियाना| अमेरिका में रहने वाले एनआरआई की करोड़ों की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा बेचने के मामले में विजिलेंस ने आरोपी नकली एनआरआई दीप सिंह को काबू कर लिया है। आरोपी का नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी है, वह प्रताप सिंह वाला, हंबड़ां रोड का रहने वाला है। इस मामले में विजिलेंस अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि तहसीलदार जगसीर सिंह समेत 6 आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि विजिलेंस ने फरवरी 2025 में अमेरिका में रहने वाले एनआरआई दीप सिंह की नूरपुर स्थित 14 कनाल जमीन की फर्जी रजिस्ट्री हुई थी। इस मामले में पुलिस ने जगसीर सिंह समेत अन्यों पर एफआईआर दर्ज की थी। गोपी ने ही खुद को एनआरआई दीप सिंह बताकर रजिस्ट्री पंचकूला के रहने वाले कारोबारी दीपक गोयल को करवाई थी। बाद में विजिलेंस ने इस मामले में प्रापर्टी डीलर और वकील को गिरफ्तार कर लिया था। विजिलेंस का कहना है कि हलका वेस्ट के तहसीलदार रहे आरोपी जगसीर सिंह व दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है।