खूंटी को 137 रन से हराकर सिमडेगा क्वार्टर फाइनल में

भास्कर न्यूज|गुमला जिला मुख्यालय के शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट मुकाबले के लीग चरण के आखिरी मैच में सिमडेगा ने खूंटी को 137 रन से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शनिवार को सिमडेगा की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते 211 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से गुरुशरण ने सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली। सुभादीप साहा ने 43 व हर्ष व सचिन पाल ने 28-28 रन बनाए। खूंटी की ओर से हर्ष ज्ञानी को तीन विकेट मिला। सत्यम व मीत जैन ने दो -दो विकेट अर्जित किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूंटी की पूरी टीम 74 रन पर सिमट गई। खूंटी की ओर से आर्यन हुड़्डा 17, प्रशांत 15व मनीष ने 11 रन का योगदान दिया। सिमडेगा के हर्ष कुमार ने 5.5 ओवरों में 19 रन खर्च कर सात विकेट हासिल किए। तानिश चौबे को दो व अविनाश को एक सफलता हाथ लगी। टीम के लिए बेहतरीन 28 रन व सात विकेट चटकाने वाले हर्ष कुमार मैन ऑफ द मैच बने। टीआरडीओ अनवर मुस्तफ़ा, अंपायर व स्कोरर ने प्लेयर ऑफ़ द मैच को पांच हजार कैशमनी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मौक़े पर मेजबान जिला सचिव जीतेन्द्र सिंह, मनोज चौधरी, ओम शंकर, आयुष अग्रवाल, आकाश आनंद, ज्ञान प्रकाश, अंकित विश्वकर्मा, सन्नी साहू, मधुसूदन उरांव, शशि प्रकाश, बिनीत नाग सहित अन्य उपस्थित थे। सोमवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बोकारो व लोहरदगा की टीमें आमने-सामने होगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *