खेतों में 5 रु. पीस गोभी… लागत निकलना मुश्किल, खेतों में पड़ी है तैयार फसल

रांची के किसानों को उनकी सब्जियों की लागत भी नहीं मिल रही है। स्थिति यह है कि किसन फूल गोभी, पत्ता गोभी व टमाटर अपने लागत भाव से भी कम कीमत पर बेच रहे हैं। फूल गोभी व पत्ता गोभी पांच रुपए पीस की दर से किसान थोक विक्रेताओं को दे रहे हैं। इसका कारण यह है कि फूल गोभी, पत्ता गोभी व टमाटर की उपज रांची में काफी ज्यादा मात्रा में हो गई है। इन सब्जियों को किसान बंगाल, बिहार में बिहार सरीफ, पटना और हाजीपुर भेजा करते थे। लेकिन वहां पर भी इन सब्जियों की भरपूर खेती इस बार हो गई है। नतीजा यह है कि रांची से इन जगहों पर सब्जियां की मांग नहीं है। इसके उलट इन जगहों से ही कुल खपत की करीब 7 प्रतिशत 200 टन सब्जियां झारखंड आ रही हैं। इसके अलावा झारखंड के टमाटर व गोभी नेपाल व बांग्लादेश भी जाते थे। लेकिन नेपाल व बांग्लादेश में भी बिहार और बंगाल से सब्जियां ज्यादा भेजी जा रही हैं, क्योंकि बंगाल व बिहार में अच्छे मौसम की वजह से पैदावार ज्यादा हुई है। कोल्ड स्टोरेज की संख्या बढ़े ओरमांझी के किसान गंशु महतो ने कहा कि रांची में सिर्फ तीन जगहों पर ही कोल्ड स्टोरेज है। जबकि पिठौरिया और ठाकुरगांव में भी सब्जी की पैदावार काफी होती है। कोल्ड स्टोरेज यहां बने और किराया कुछ कम किया जाए तो किसानों को लाभ मिलेगा। बाहर से आ रहीं सब्जियां महंगी रांची में सूरत से भिंडी आ रही है, जिसे खुदरा में 70 रुपए किलो बेची जा रही है। राजस्थान व बंगाल से लंबा वाला गाजर आ रहा है, जो 40 रुपए किलो बिक रहा है। साउथ से सहजन आ रही है, जो सबसे महंगा 160 रुपए किलो की दर से बिक रही है। खुदरा बाजार में सब्जियों की कीमत (रु. प्रति किलो में) सब्जी मुल्य फूल गोभी 10 पत्ता गोभी 15 टमाटर 10 मटर 40 गाजर 40 सहजन 160 भिंडी 70 करेला 40 कद्दू 40 कटहल 60 पालक 30 धनिया पत्ता 80 सेम 30 बैंगन 40 नेनुआ 50 शुरुआत में कीमत अधिक मिली तो किसानों ने रोपाई कर दी ज्यादा जून से नवंबर तक इस बार मौसम ने किसानों का साथ दिया। शुरुआत में गोभी, पत्ता गोभी व टमाटर की अच्छी उपज हुई। कीमत भी किसानों को अच्छी मिली। किसानों ने 40 से 50 रुपए किलो तक फूल गोभी बेची थी। यही देख किसानों ने रोपाई ज्यादा कर दी। पिठौरिया, कांके, ओरमांझी, बेड़ो, बुढ़मू, ठाकुरगांव, मांडर और सिल्ली में फूल गोभी, पत्ता गोभी व टमाटर की जोरदार उपज हो गई। यही वजह है कि दिसंबर-जनवरी में ये तीनों सब्जियां इतनी ज्यादा हो गई हैं कि किसानों की फसल की लागत भी नहीं निकल रही। रांची में सिर्फ तीन कोल्ड स्टोरेज, एक बोरी सब्जी रखने का किराया 80 रुपए रांची में तीन जगहों पर पंडरा, ओरमांझी और बेड़ो में ही कोल्ड स्टोरेज हैं। यहां एक बोरी सब्जी रखने के लिए 80 रुपए देने पड़ते हैं। यही वजह है कि किसान गोभी, पत्ता गोभी व टमाटर को कोल्ड स्टोरेज में ना रखकर उन्हें कम कीमत पर ही बेच देते हैं। ये सब्जियां कोल्ड स्टोरेज में भी 15 दिन से ज्यादा नहीं रखी जा सकतीं। ठाकुरगांव में अर्जुन महतो के खेत में लहलहा रही पत्ता गोभी की फसल, खरीददार नहीं ​मिल रहे। सूरत से भिंडी, राजस्थान व बंगाल से गाजर और साउथ से आ रही है सहजन, रांची की मंडियों में ऊंची कीमतों पर बिक रहीं ये सब्जियां

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *