दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के विजयपुर डेरा में शुक्रवार देर शाम एक सात वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई। श्रेयांश अहिरवार नामक यह बच्चा खेलते समय लापता हो गया था, जिसकी तलाश रात भर की गई। शुक्रवार शाम श्रेयांश खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। परिजनों ने पहले उसे आसपास ढूंढा, लेकिन जब वह नहीं मिला तो घबराकर उसके लापता होने के पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किए। सूचना मिलने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस और परिजनों ने मिलकर रात भर आसपास के खेतों और रास्तों में बच्चे की तलाश की। देर रात खोजबीन के दौरान घर के सामने खेत में बने एक पुराने कुएं पर संदेह हुआ। कुएं के अंदर कांटे डालकर तलाशी ली गई, जिसके बाद श्रेयांश का शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, श्रेयांश अपने माता-पिता का बड़ा बेटा था। परिवार खेत पर बने मकान में रहता है और खेती से गुजर-बसर करता है। श्रेयांश खाना खाकर खेलने गया था और संभवतः खेलते-खेलते खुले कुएं के पास पहुंच गया, जहां पैर फिसलने से वह गिर गया। कुआं खुला था और उसकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं थे। शनिवार को जिला अस्पताल में श्रेयांश का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


