भास्कर न्यूज | जालंधर डाक विभाग जालंधर डिवीजन के सीनियर सुपरिंटेंडेंट हरजीत सिंह और खेल उद्योग संघ पंजाब के सदस्यों की बैठक संघ के कन्वीनर विजय धीर, सह-कन्वीनर प्रवीण आनंद व रमेश आनंद की अगुवाई में हुई। डाक विभाग ने कारोबारी वर्ग से निजी कोरियर की बजाय डाक सेवाओं का अधिक उपयोग करने का आग्रह किया। व्यापारिक नेताओं विपन, संजय मेहंदीरता, बलराज गुप्ता, रमेश आनंद, अशोक अरोड़ा और भवानी शंकर पांडे ने स्थानीय डाकघरों में आ रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। व्यापारी नेता रविंदर धीर ने कहा कि निजी कोरियर कंपनियों के बढ़ते प्रभाव के बीच डाक विभाग को कारोबारियों से संबंध मजबूत कर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देनी होगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी निजी रुचि से काम करें तो विभाग को अधिक कार्य मिल सकता है। हरजीत सिंह ने भरोसा दिलाया कि विभाग पूर्ण सहयोग करेगा और रात 8 बजे तक पार्सल बुकिंग उपलब्ध रहेगी। शिकायतों का तुरंत समाधान होगा और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त स्टाफ भी दिया जाएगा। बैठक के अंत में संघ ने हरजीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया। यहां प्रेम उप्पल, संदीप गांधी, राजिंदर चतरथ, नंद किशोर सभ्रवाल, सागर बेदी, नीटू महाजन, मुकेश कपूर, सुरजीत सिंह, प्रवेश कुमार, अरुण ओबेरॉय, राहुल कोहली, डाक विभाग की ओर से बलजिंदर सिंह, माणिक अरोड़ा, विशाल महाजन, बहादुर सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।


