खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता शुरू हुई पहले दिन 150 बालिकाओं ने लिया भाग

भास्कर न्यूज | हजारीबाग पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची के खेलकूद एवं युवा कार्यालय निदेशालय ने कर्जन स्टेडियम हजारीबाग में दो दिवसीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता प्रारम्भ किया। हजारीबाग जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित चयन प्रतियोगिता से आवासीय बालिका एथलेटिक्स एवं फुटबॉल क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के लिए खिलाड़ी चयनित होना है। खिलाड़ियों के चयन हेतु प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 मार्च को कर्जन स्टेडियम हजारीबाग में किया गया। चयन प्रतियोगिता के पहले दिन झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 150 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले प्रतिभागी की आयु 10 से 14 वर्ष के बीच है। इस प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड राज्य में बेहतर खेल प्रतिभा के चयन के लिए किया जा रहा है। इसमें चयनित खिलाड़ियों को झारखंड सरकार द्वारा नि:शुल्क भोजन, आवासन, शिक्षा तथा विभाग द्वारा चयनित उत्कृष्ट प्रशिक्षकों द्वारा एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हजारीबाग स्टेडियम (कर्जन स्टेडियम) में एक आवासीय बालिका एथलेटिक्स एवं एक आवासीय बालिका फुटबॉल क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। जिसमें 50 बालिका खिलाड़ी (25 फुटबॉल एवं 25 एथलेटिक्स) छात्रावास में रहकर उत्कृष्ट प्रशिक्षकों से फुटबॉल एवं एथलेटिक्स खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हजारीबाग जिले तथा झारखंड राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रतिभा चयन प्रतियोगिता दिनांक 27 मार्च तक स्टेडियम में चलेगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, प्रशिक्षक नीरज कुमार, सुशीला कुमारी, सोनी कुमारी, संदीप खालखो, कुंदन कुजूर, जिला खेल समन्वयक सरोज यादव की मुख्य भूमिका रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *