गढ़वासू प्रोफेसर नवदीप विभाग से निलंबित:पुलिस अधिकारी की पत्नी को “अपमानजनक ईमेल” भेजने का आरोप,गुरदासपुर पुलिस को सौंपी जांच

पंजाब के लुधियाना स्थित गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (GADVASU) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक-सह-प्रोफेसर को विभाग से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उसने पंजाब के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) के प्रोफेसर की पत्नी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक ईमेल प्रसारित की है। इस मामले में उसे बटाला पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया जिसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया। GADVASU के रजिस्ट्रार डॉ. एस. के. शर्मा से जब संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि GADVASU में पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख और प्रोफेसर डॉ. नवदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि अगर कोई कर्मचारी किसी भी अपराध के लिए 48 घंटे या उससे ज़्यादा समय तक पुलिस हिरासत में रहता है, तो नियमों के अनुसार, उसे निलंबन का सामना करना पड़ता है। “अपमानजनक बल्क ईमेल” भेजने का आरोप सूत्रों ने बताया कि डॉ. नवदीप को एक “फर्जी आईडी” से कुलपति समेत पूरे पीएयू संकाय (Faculty) को महिला और पीएयू के प्रोफेसर के साथ उसके कथित संबंधों के बारे में “अपमानजनक बल्क ईमेल” भेजने के लिए पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। पुलिस ने डॉ. नवदीप का आईपी एड्रेस ट्रेस कर लिया, जिससे वह मुश्किल में पड़ गए। इस मामले की जांच अब गुरदासपुर पुलिस को सौंप दी गई है। बटाला में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पत्नी की शिकायत पर बटाला साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। पता चला है कि जिस पीएयू कर्मचारी को आरोपी प्रोफेसर ने बदनाम किया। वहीं, पुलिस अधिकारी की पत्नी उनके विभाग के एक प्रोजेक्ट में शामिल थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *