​​​​​​​गढ़वा में अविवाहित बेटी और उसके नवजात की हत्या:लड़की के पिता ने शव दफन कर दिया था जमीन में, प्रेमी की शिकायत पर हुआ खुलासा

गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र के औरैया गांव में एक पिता ने अपनी अविवाहित बेटी और उसके नवजात बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जमीन में दफन दोनों शव को निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। दरअसल, लड़की के प्रेमी रुपन चौधरी ने मेराल थाना में लिखित आवेदन देकर प्रेमिका और उसके बच्चे को उसके परिजन द्वारा गायब किए जाने को लेकर आवेदन दिया था। इसके बाद पुलिस ने लड़की के पिता अनिल चौधरी को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने शव जमीन में दफन करने की बात स्वीकार पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ से अनिल चौधरी टूट गया और बेटी व उसके नवजात शिशु की हत्या के बाद शव जमीन के नीचे दफन करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बेटी और उसके नवजात की हत्या कर शव को टेंपो से लेकर फुलवारी नदी के पास पहुंचा। यहां गढ्ढा खोदकर शव दबा दिया। थाना प्रभारी बिष्णुकांत, एसआई दीपक कुमार ने मजिस्ट्रेट यशवंत नायक के साथ सोमवार की देर शाम औरैया गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। शव को जमीन के नीचे से बाहर निकलवा पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। आरोपी ने बेटी के प्रेमी को जेल भिजवा दिया था अनिल चौधरी ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर विवाह करने का दबाव देने के आरोप में रुपन चौधरी को जेल भिजवा दिया था। रुपन एक सप्ताह पूर्व जेल से निकलकर अपने घर आया था। दो अक्टूबर को बच्चे का हुआ था जन्म इधर, अनिल की बेटी ने 2 अक्टूबर को एक बच्चे को जन्म दिया था। इसकी जानकारी उसके प्रेमी हो गई थी। उसे यह भी जानकारी मिली कि उसके बच्चे की हत्या करने की साजिश की जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही प्रेमी ने मेराल थाना को इस संबंध में लिखित आवेदन दिया था। सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के औरैया गांव के अनिल चौधरी ने अपनी नाबालिग लड़की और उसके एक दिन के नवजात बच्चे की हत्या कर शव को नदी किनारे दफना दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को जमीन के नीचे से निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया। -विष्णुकांत, थाना प्रभारी

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *