भास्कर न्यूज| नारायणपुर जिले के गरांजी स्थित एजुकेशन हब का कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय का निरीक्षण करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को बच्चों की बैठक एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ ही ग्रंथालय परिसर को साफ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रंथालय में दैनिक पत्रिकाओं को रखने के लिए स्टैंड बनाने और खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला में बच्चों के लिए समय सारिणी बनाने तथा शिक्षकों के द्वारा बच्चों को विषय संबंधी अध्ययन कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के बाद 500 सीटर बुनियादी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाजू में स्थित स्टेडियम का अवलोकन करते हुए बास्केटबॉल एवं व्हॉलीबॉल कोर्ट निर्माण करने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा बौद्धिक मंद बालिकाओं के लिए संचालित विशेष विद्यालय सुलेंगा में अध्ययनरत बालिकाओं को एजुकेशन हब गरांजी में परियना के सामने के भवन में शिफ्ट करने के लिए भवन का मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता को दिये। उन्होंने एजुकेशन हब गरांजी में संचालित सभी शासकीय भवनों के बीचों बीच खेल मैदान बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने पॉलिटेक्निक छात्रावास के सामने स्थित मैदान का भी जायजा लिया। गरांजी के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्रंथालय का भी अवलोकन किया।