गरियाबंद में 200 लोगों से 5 करोड़ की ठगी:5 गुना रिटर्न के चक्कर में फंसे; कई ने ब्याज पर पैसा उठाकर निवेश किया

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 5 गुना मुनाफे के चक्कर में करीब 200 लोगों से 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी हो गई। लोगों ने ट्रेड एक्सपो ऐप के जरिए रुपए निवेश किए थे। लेकिन अब वे पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। राजिम पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है। पीड़ित संतोष देवांगन ने बताया कि राजाराम तारक, शरद चंद शर्मा और पीपरछेड़ी हॉस्टल अधीक्षक यशवंत नाग ने रकम पांच गुना करने की बात कही थी। झांसे में आकर सैकड़ों लोगों ने 5 करोड़ से ज्यादा की रकम निवेश कर दी। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया एडिशन एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि राजिम पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 5 गुना रकम वापसी का झांसा दिया साल भर पहले ट्रेड एक्सपो नाम के एक ट्रेडिंग ऐप को लॉन्च किया गया। इन सक्रिय एजेंटों ने विभिन्न माध्यमों से प्रचार किया। लोग ऐप में ज्वॉइन करा कर दिए गए। निवेश के रकम के आधार पर निवेशकों के खाते में रोजाना आधा से एक प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर रकम भी डालते गए। निवेश का रकम सीधे दुबई जा रहा था, रिटर्न डॉलर में मिल रहे थे। इसी रिटर्न का प्रचार कर कारोबार को बढ़ाया गया। तीन माह तक रिटर्न दिया जाता रहा। फिर निवेश करने वालों की संख्या और निवेश रकम का आंकड़ा भी बढ़ने लगा। घर बाड़ी बेच कर निवेश किया गया लोग मार्केट से ब्याज में पैसे उठाकर भी पैसे डालने लगे। शिक्षकों ने अपनी बचत पूंजी को निवेश किया। आकर्षक पैकेज में जिले के दर्जन भर पुलिस वाले भी झांसे में आ गए। परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर रुपए लगाए गए हैं। चिट फंड में डूबो चुके 181 करोड़ सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जिले के 93,598 लोगों ने अलग-अलग चिट फंड कंपनियों में 7 साल पहले 181 करोड़ गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा राजिम अनुविभाग में 100 करोड़ का निवेश हुआ। ट्रेडिंग ऐप में फंसे ज्यादातर लोग भी इसी राजिम इलाके से आते हैं। …………………………………………………….. छत्तीसगढ़ में ठगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रायपुर में चाय बेचने वाले ने ठगे 100 करोड़: 400 लोगों को शेयर ट्रेडिंग से दिया दोगुना मुनाफे का लालच; कमीशन पर रखे लोग रायपुर में चाय का ठेला लगाने वाले एक युवक ने 400 से ज्यादा लोगों से 100 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपी शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर लोगों को दोगुना फायदा होने का झांसा देता था। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *