सूरजपुर नगर पालिका प्रशासन गर्मी के मौसम से पहले पेयजल आपूर्ति की तैयारियों में जुट गया है। नगर पालिका अध्यक्ष कुसुम लता राजवाड़े और उपाध्यक्ष शैलेष अग्रवाल ने पूरी टीम के साथ मंगलवार को फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौजूदा व्यवस्था में पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। नपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके लिए टीम के साथ विशेष योजना बनाई गई है। नई मोटर की व्यवस्था सूरजपुर के लिए रेड नदी से पाइपलाइन के माध्यम से जल आपूर्ति की जाती है। पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए, मोटर की खराबी से होने वाली आपूर्ति बाधा को रोकने के लिए पहले से ही मोटर की मरम्मत करा ली गई है। साथ ही नई मोटर की भी व्यवस्था की गई है। गर्मी के दिनों में न हो पानी की कमी उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने बताया कि जल आपूर्ति में किसी तरह की कमी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई कमी रह गई है, तो उसे समय रहते दूर कर लिया जाएगा। नगर प्रशासन का प्रयास है कि गर्मी के दिनों में नागरिकों को पानी की किसी समस्या का सामना न करना पड़े।