जालंधर| एनजीओ ह्यूमैनिटी की ओर से शनिवार को विनय मंदिर के सामने पीपीआर में छबील लगाई गई। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष संजीवा थमन ने बताया कि इस दौरान पक्षियों के लिए मुफ्त मिट्टी के बर्तन भी बांटे गए। संस्था ने लोगों से अपील की कि गर्मी में पक्षियों के लिए पानी और दाना जरूर रखें। इस अवसर पर रंजीत काहलों, शमशेर खेड़ा, नितिका, जुगनू चोपड़ा और डॉ. मीनल शामिल थे।