अमृतसर| लोडिंग अनलोडिंग वर्कर्स यूनियन की एक बैठक सीटू कार्यालय में अध्यक्ष धर्म सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर गल्ला मजदूर यूनियन की विशेष इकाई ने अध्यक्ष मनजीत सिंह के नेतृत्व में अपने संगठन का लोडिंग अनलोडिंग में विलय की घोषणा की। बैठक का एजेंडा लोडिंग अनलोडिंग के महासचिव कामरेड प्रताप सिंह खापर खेड़ी ने प्रस्तुत किया, जिस पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि आज से गला मजदूर यूनियन का लोडिंग अनलोडिंग में विलय हो जाएगा और अब सभी साथी मिलकर काम करेंगे। सीटू के राज्य वित्त सचिव कामरेड सुच्चा सिंह अजनाला ने दोनों संगठनों को विलय की बधाई दी और पंजाब सरकार की जनविरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों के बारे में एकजुट होकर स्पष्ट किया कि हम एकजुट होकर ही इन नीतियों को बदल सकते हैं।