राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को छात्र आजसू का प्रतिनिधिमंडल कार्यकारी अध्यक्ष बबलू कुमार महतो के नेतृत्व में मिला और छात्रों की मुख्य रुप से 9 समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में अधिकांश स्थायी शिक्षक क्लास नहीं ले रहे हैं। अनुबंध शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई हो रही है। छात्र संघ चुनाव 5 साल से नहीं कराया गया है। जबकि चुनाव के नाम पर हर साल छात्रों से शुल्क लिए जा रहे हैं। झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी व झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के लिए कैंपस निर्माण करने, विनोबा भावे, विनोद बिहारी महतो तथा नीलांबर-पीतांबर विवि में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू करने, विनोबा भावे विवि और एसकेएमयू में वीसी की नियुक्ति करने, कुलपति की नियुक्ति करने, सभी विश्वविद्यालयों में कन्या छात्रावास का निर्माण करने, रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करने, जेपीएससी 11वीं, 12वीं एवं 13वीं परीक्षाओं के मुख्य परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। कहा कि जेपीएससी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। गवर्नर ने एक माह में विवि की कार्य शैली में सुधार का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष बबलू के अलावा पीयूष चौधरी, रवि रोशन, संदीप यादव, इशू गुप्ता, अनुष्का सिन्हा समेत अन्य थे।