राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा ने प्रदेश भर में विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए। जयपुर में महासभा की शहर इकाई के अध्यक्ष सीताराम सैनी के नेतृत्व में दादी के फाटक स्थित एक मैरिज गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महासभा के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया कि शिविर में 71 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। महासभा की आमेर इकाई ने पशुओं के लिए पानी की टंकियां स्थापित कीं। सांगानेर तहसील अध्यक्ष हनुमान लाड़का ने पार्कों में पक्षियों के लिए परिंडे लगवाए। सोडाला क्षेत्र में राकेश माली ने फल वितरण किया। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा ने प्रदेश के सभी जिलों में कुल 75 स्थानों पर रक्तदान शिविर और विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया।