गहलोत बोले- AAP ने कई राज्यों में कांग्रेस को हरवाया:कहा- बीजेपी ने OBC आरक्षण के विरोध में गिराई थी वीपी सिंह सरकार

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और ओबीसी आरक्षण पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है। गहलोत ने एक्स पर पोस्ट में पलटवार करते हुए लिखा- OBC आरक्षण के विरोध में भाजपा ने वीपी सिंह सरकार गिराई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता को गुमराह करने के लिए बयान दिया कि कांग्रेस ने OBC आरक्षण और मंडल कमीशन का विरोध किया था। मोदी सरकार के बनाए आयोग ने की जातिगत जनगणना की सिफारिश गहलोत ने लिखा- प्रधानमंत्रीजी, OBC की सामाजिक स्थिति का पता लगाने के लिए काका साहेब कालेलकर की अध्यक्षता में पहले पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन पं. जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में 1953 में किया गया था। दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग के रूप में मंडल कमीशन का गठन 1979 में हुआ था। भाजपा के नेता यह क्यों भूल जाते हैं कि 1989 में जब वीपी सिंह की सरकार ने मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू किया तब इसके विरोध में भाजपा ने उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और वीपी सिंह की सरकार को गिरा दिया था। गहलोत ने लिखा- मोदी सरकार के बनाए गए रोहिणी कमीशन ने भी जातिगत जनगणना की सिफारिश की है लेकिन केंद्र सरकार इसे अभी तक नहीं मान रही है। कांग्रेस हमेशा सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है लेकिन भाजपा का इतिहास हमेशा दलित, वंचित और पिछड़ों के विरोध का रहा है। गहलोत ने लिखा- कई राज्यों में AAP ने हरवाया अशोक गहलोत ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पर करते हुए एक्स पर लिखा- दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस पर उन्हें हरवाने के आरोप पूरी तरह निराधार हैं। असलियत में तो आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में कांग्रेस को हरवाने का काम किया है जहां उनका कोई आधार ही नहीं था लेकिन केवल कांग्रेस के वोट काटने के उद्देश्य से आप वहां जाकर चुनाव लड़ी। गहलोत ने लिखा- गुजरात, गोवा, उत्तराखंड में जहां कांग्रेस अच्छी स्थिति में थी, भाजपा की हालत खराब थी वहां आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने पहुंच गई और कांग्रेस के वोटों को बांटा जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ। इन जगहों पर आप के अधिकतर जीते या हारे उम्मीदवार बाद में भाजपा समेत दूसरी पार्टियों में चले गए। यानी ये केवल चुनाव में कांग्रेस का नुकसान करने के लिए ही लड़े थे। गहलोत ने लिखा- मेरा मानना है कि दिल्ली में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़कर आगे के लिए अपनी भूमिका तैयार की है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख विपक्ष की भूमिका निभाएगी और अभी से आने वाले चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगी। आम आदमी पार्टी से अब जनता का भरोसा उठ चुका है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *