भास्कर न्यूज | राजनांदगांव शहर के तुलसीपुर के आदतन गांजा तस्कर पुखराज चंदेल की 4 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई है। इसमें 16 जमीन, 1 मकान, 12 लाख रुपए कैश और 500 ग्राम सोना शामिल है। कोतवाली पुलिस के आवेदन पर मुंबई की सफेमा कोर्ट ने प्रॉपर्टी फ्रीज करने का आदेश जारी किया है। पुखराज चंदेल के घर पुलिस ने साल 2022 में रेड की थी। जहां से 371 किलो गांजा जब्त किया गया था। तब जांच की गई थी। दस्तावेज खंगाले गए थे। पूछताछ की गई थी। इसके अलावा पुलिस ने गांजा तस्करी के अवैध कारोबार से जुटाए 12 लाख रुपए, 500 ग्राम सोना भी जब्त किया था। इसके बाद पुखराज चंदेल दोबारा गांजा तस्करी के अवैध कारोबार में लिप्त हो गया, जिसे देखते हुए पुलिस ने आरोपी की संपत्ति जब्त करने मुंबई के सफेमा कोर्ट में आवेदन किया। कोतवाली पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी पुखराज चंदेल की 4 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि जिले में यह पहली बार है जब किसी अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी की संपत्ति जब्त की गई है। जांच में माना गया सारी प्रॉपर्टी अवैध कारोबार से कोर्ट में आवेदन के बाद पुलिस ने पुखराज के प्रॉपर्टी की जांच की। जांच में सामने आया कि पुखराज की मौजूद प्रॉपर्टी न तो पुस्तैनी है और न ही उसके पास प्रॉपर्टी बनाने का कोई दूसरा माध्यम है। जांच में स्पष्ट हुआ कि पुखराज ने सारी प्रॉपर्टी गांजा तस्करी के अवैध कारोबार से तैयार की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद प्रॉपर्टी फ्रीज करने का आदेश दिया। इसके बाद गांजा तस्करी के मामले में उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।