अमृतसर | थाना रमदास की पुलिस ने गांव कोट रजादा में एक खेत से 490 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद कर अज्ञात युवक के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि खेत में हेरोइन की खेप पड़ी है। पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर जांच कर हेरोइन की खेप को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।