अमृतसर| गांव थांदे में एक भव्य कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसकी मेजबानी गुरभेज सिंह व कनाडा निवासी स्नेहदीप सिंह द्वारा की गई। इस टूर्नामेंट में विशेष रूप से विधायक उत्तरी हल्का कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपनी टीम सहित शिरकत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। अपने संबोधन में विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों से जुड़कर एक स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि टीम भावना और अनुशासन की भावना भी विकसित करते हैं। इस आयोजन में सलविंदर सिंह, गुरभेज सिंह, सरपंच अमरजीत सिंह, जसपिंदर सिंह, राजिंदर कुमार पलाह, सुकरात कालरा, दलजीत सिंह गिल और कुलविंदर सिंह बल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन और युवाओं की भागीदारी को लेकर गांववासियों में उत्साह का माहौल देखा गया। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और आयोजकों ने सभी का आभार प्रकट किया।