गांव दानेवाला सतकोशी में लगाया कृषि प्रशिक्षण कैंप

भास्कर न्यूज | फाजिल्का कृषि और किसान भलाई विभाग द्वारा गांव दानेवाला सतकोशी में कृषि प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया। किसानों को जानकारी देते कृषि विकास अधिकारी सुनीता ने खेत की मिट्टी और पानी की जांच करवाने के महत्व के बारे में बताया। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र अबोहर से पहुंचे डॉ. जगदीश अरोड़ा ने बागवानी किसानों को बागवानी फसलों की देखभाल, कीट प्रबंधन और खाद प्रबंधन से संबंधित जानकारी सांझा की। ब्लॉक कृषि अधिकारी खूइयां सरवर, डॉ. परमिंदर सिंह धंजू ने किसानों को पीएम किसान योजना के बारे में जानकारी दी और पिछले सीजन की नरमे की बची हुई टहनियों को साफ करके रखने की अपील की ताकि आने वाली नरमे की फसल को गुलाबी सुंडी से बचाया जा सके। कैंप में अजय पाल (कृषि विकास अधिकारी), जसप्रीत कौर, कृषि सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, सरपंच किंगपाल सिंह, पंचायत सदस्य बलवंत सिंह सहित प्रगतिशील किसान और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *