जालंधर | गांव नुस्सी में गांव के सरपंच तीर्थ लाडी की तरफ से ब्लड कैंप 15 दिसंबर को लगवाया जाएगा। सरपंच तीर्थ लाडी ने कहा कि ये चौथा ब्लड कैंप है। इसमें गांव के युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। ब्लड कैंप 15 तारीख को सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जंज घर, मोहल्ला रामसर, गांव नुस्सी में लगाया जा रहा है। अगर किसी भी व्यक्ति, महिला व युवाओं ने खून दान करना है तो ब्लड कैंप में हिस्सा ले सकते हैं। जहां उन्हें विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। तीर्थ लाडी ने कहा कि खून दान करने से एक कीमती जान को बचाया जा सकता है। समय-समय पर हमें खून दान करते रहना चाहिए। तीर्थ लाडी ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। ताकि जो जरूरतमंद रक्त खरीद नहीं सकते । उन्हें मदद मिल सके। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। इस प्रकार का नेक कार्य करने से हम समाज सेवा निभा सकते हैं। क्योंकि सेवा सबसे बड़ा धर्म है। ऐसा करने से समाज में सभी लोगों को संदेश मिलता और वे भी नेक कार्य की दिशा में बढ़ते हैं।