भास्कर न्यूज | पंडोरी तरनतारन निगम चुनावों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चुनाव आचार संहिता लागू की है। लेकिन इसके बावजूद गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि आरोपी नियमों की परवाह तक नहीं करते। तरनतारन के गांव मलियां में जमीनी विवाद को लेकर रविवार शाम ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित सतनाम सिंह जो कि सरकारी अध्यापक हैं ने बताया कि उनकी गांव मलिया में जमीन है जिस पर उन्होंने गेहूं की फसल बोई है। उनके पड़ोसी हरपाल सिंह और कुछ अज्ञात नौजवानों की ओर से उनके घर के पास पानी छोड़ दिया जाता है जिससे उनके घर की नींव कमजोर हो रही थी। इसके लिए पुलिस को शिकायत भी दी लेकिन पुलिस ने कोई कर्रवाई नहीं की। जिसके बाद उन्होंने अदालत में कहा केस कर दिया और अदालत की ओर से दो फीट जमीन का स्टे दे दिया गया। लेकिन अदालत के स्टे के बाद भी उनके पड़ोसी ने रविवार को कुछ अज्ञात नौजवानों जो कि हथियारों से पूरी तरह लैस थे उनके घर के बाहर आकर ललकारे मारने लगे। इतने में उसका बड़ा भाई वसन सिंह बाहर आया जिसे आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया जो कि अस्पताल में उपचाराधीन है। इसी दौरान दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे एसपी अजयराज सिंह ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।