गाजियाबाद में युवक के मुंह में पिस्टल डालकर मारी गोली:सिर के आर-पार हुई, मर्डर कर पैदल भागे 3 हमलावर; दो शादियां की थीं

गाजियाबाद में 3 हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने उसके मुंह में पिस्टल की नाल डाली, फिर ट्रिगर दबा दिया। गोली सिर के आर-पार हो गई। इसके बाद युवक जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावरों ने उसे 2 गोलियां और मारीं। गोलियों की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे, तो हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। लोगों ने इसकी सूचना जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भिजवाया। आसपास के लोगों से बात की और सीसीटीवी खंगाले। मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला आसिफ को घेरा फिर मुंह में मारी गाेली
डासना के मोहल्ला बड़ा बाजार में रहने वाला आसिफ (34) निर्माणाधीन मकानों के लेंटर का जाल बांधने का काम करता था। मंगलवार शाम करीब 8 बजे वह स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में मयूर विहार स्थित सिकरोडा रेलवे फाटक के पास 3 युवकों ने आसिफ को रोक लिया। युवकों से आसिफ का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच दो हमलावरों ने उसे पकड़ लिया। तभी एक युवक ने उसके मुंह में पिस्टल की नाल डालकर गोली चला दी। गोली आर-पार निकल गई। गोली लगते ही आसिफ स्कूटी से लड़खड़ाकर गिर गया। इसके बाद हमलावरों ने तमंचे से 2 और गोलियां मारीं। इसमें से एक गोली आसिफ के कनपटी और दूसरी मुंह के बीच जा धंसी। गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। इस पर तीनों हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए पैदल ही भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस आसिफ को अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही आसिफ के घरवाले और अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। पहली पत्नी से निकाह, दूसरी से लव मैरिज की थी
परिजनों ने मुताबिक, आसिफ ने 2 शादियां की थीं। अर्शी से आसिफ ने निकाह किया था। वह उसके उसके साथ बड़ा बाजार डासना में रहती है। जबकि, जूही से आसिफ ने लव मैरिज की थी। जूही के साथ आसिफ रफीकाबाद थाना वेव सिटी क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। परिजनों का आरोप है कि जूही ने साजिश रचकर अपने साथियों से आसिफ की हत्या कराई है। परिजनों ने दूसरी पत्नी जूही को गिरफ्तार करने की मांग की है। आसिफ के छोटे भाई अनवर ने दूसरी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। ड्रग्स तस्करी के आरोप में जेल गया था आसिफ
एसीपी लिपी नगायच ने बताया कि आसिफ मादक पदार्थों की तस्करी भी करता था। वह मसूरी और बाहरी जनपदों के थानों से जेल जा चुका है। एक साल पहले ही मसूरी थाना पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में आसिफ को जेल भेजा था। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। 7 महीने पहले ही आसिफ जेल से छूटकर आया था। वहीं, डीसीपी देहात जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही पता चलेगा कि कितनी गोली लगी हैं? अभी तक 2 जगह बुलेट के निशान मिले हैं। दूसरी पत्नी पर संदेह जताया गया है। पुलिस की 2 टीमें लगाई गई हैं। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ……………………. ये खबर भी पढ़ें…. आजम खान बोले- अखिलेश से मिलूंगा, किसी और से नहीं, सांसद मोहिबुल्लाह के नाम पर भड़के सपा मुखिया अखिलेश यादव कल, 8 अक्टूबर को आजम खान से मिलने रामपुर जाएंगे। इससे पहले पूर्व मंत्री आजम ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, मैं केवल सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से ही मिलूंगा, किसी और से नहीं। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *