गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी:रायगढ़ के व्यवसायी को जगदलपुर के दो लोगों ने ठगा, पीड़ित ने थाना में लिखवाई रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें जगदलपुर के दो लोगों ने रायगढ़ में वाहन खरीदी-बिक्री का काम करने वाले व्यवसायी से 25 लाख ठग लिए। वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीयन शुल्क जमा करने के नाम पर घटना को अंजाम दिया। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक बोईरदादर क्षेत्र के कृष्ण वाटिका में रहने वाला राकेश कुमार नागवानी वाहनों की खरीदी बिक्री का काम करता है। उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि साल 2021 में महिन्द्र फायनेंस, चोलामंडलम फायनेंस और मेग्मा फायनेंस द्वारा अधिग्रहित की गई करीब 50 वाहन कार, ट्रैक्टर और JCB मशीन को जगदलपुर में निलामी में खरीदी किया था। उन वाहनों और JCB मशीन पुराने माॅडल का होने के कारण उनका पंजीयन जगदलपुर आरटीओ ऑफिस में होना था। ऐसे में राकेश कुमार की मुलाकात जगदलपुर जिला के भगत सिंह स्कूल के पीछे लाल बाग में रहने वाला अजय उर्फ अज्जु पिल्लई और उसका साथी विपिन साहू से हुई। जिन्होंने खुद को एजेंट बताकर आरटीओ ऑफिस से रजिस्ट्रेशन करा देने की बात कहकर वाहनों का विवरण मांगा। तब राकेश कुमार ने उन्हें वाहनों और जेसीबी मशीन का विवरण उन्हें दिया। अलग-अलग समय में रुपए की डिमांड
साथ ही अक्टूबर 2021 में अज्जु और विपिन ने सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीयन शुल्क के नाम पर अलग-अलग समय पर रुपए की मांग की। ऐसे में राकेश ने अपनी पत्नी संध्या नागवानी, अपने परिचित पंकज महथा की पत्नी निभा और दोस्त समीर खान की बहन सरातुनिशा के खाते से फोन पे के माध्यम से किस्तों में 25 लाख रुपए दे दिए। इस दौरान अज्जु पिल्लई और विपिन ने 14 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन राकेश के नाम न करते हुए अन्य व्यक्तियों के नाम से करा दिया।
तब लगने लगा मामला गड़बड़
बाद में उस रजिस्ट्रेशन को आरटीओ ऑफिस ने निरस्त कर दिया। इससे उसने अज्जु व विपिन से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने सुधार करने के लिए ही रजिस्ट्रेशन समाप्त कराने की बात कही। तब राकेश को पूरा मामला गड़बड़ लगने लगा और जब उसने आरटीओ ऑफिस जगदलपुर जाकर पता किया, तो जानकारी मिली कि वाहनों का टैक्स नहीं पटने के कारण उन्हें निरस्त किया गया है।
थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया
ऐसे में राकेश कुमार समझ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। जहां कई बार उसने अज्जु व विपिन से रुपए की मांग करने लगा, तो वे टालमटोल करने लगे। जिसके बाद उसने सोमवार को चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
मामले की जांच की जा रही
इस संबंध में DSP सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि चक्रधर नगर थाना में धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *