सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित गाड़ीखाना चौक के पास मंगलवार को एक क्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हालांकि, अभी तक इस मामले में थाने में क्रेन चालक के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया गया है।


