गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कब्रिबाद माइंस के पास शनिवार को एक व्यक्ति पर चाकू से कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को भीड़ से बचाया और थाना ले आई। मैनेजर के साथ बदसलूकी का किया विरोध तो मारा चाकू घायल दामोदर यादव के परिजनों ने बताया कि खदान में ब्लास्टिंग को लेकर आरोपियों ने सीसीएल मैनेजर के साथ बदसलूकी की और विरोध किया। दामोदर यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोपियों को बदसलूकी करने से रोकने का प्रयास किया। आरोपी वहां से चले गए और कुछ ही देर बाद चाकू लेकर वापस आए। आरोपियों ने चाकू से दामोदर यादव पर वार कर दिया। इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद से ग्रामीणों में है काफी आक्रोश ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई भी कर दी। बंधक बनाते हुए इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। एसडीपीओ जितवाहन उरांव दलबल के साथ पहुंचे और दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और अपने गिरफ्त में ले लिया। हालांकि इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। चाकूबाजी की घटना हुई है और दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी लोग इस घटना में संलिप्त होंगे उन्हें बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। -जीतवाहन उरांव, सदर एसडीपीओ