गिरिडीह में गैस टैंकर ने पांच महिलाओं को रौंदा:ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, एक की मौत, चार गंभीर घायल, सड़क जाम

गिरिडीह जिले के गावां-बासोडीह मुख्य मार्ग पर स्थित बिरने पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक गैस टैंकर ने ओवरटेक करने की कोशिश में सड़क किनारे चल रही पांच महिलाओं को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक लाइन में तीन गैस टैंकर जा रहे थे, तभी एक टैंकर ने तेज रफ्तार में आगे निकलने की कोशिश की और यह घटना घट गई। एक महिला की मौत, चार गंभीर रूप से घायल इस घटना में 45 वर्षीय बसमतिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों में पूनम देवी (25), सुगिया देवी (30), उषा देवी (35) और मीणा देवी (65) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले गावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इधर, ग्रामीणों ने घटनास्थल से भाग रहे गैस टैंकर का पीछा किया और आलमपुर के पास उसे पकड़ लिया। मामले की सूचना मिलते ही गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका के शव को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही थी, ताकि जाम हटाया जा सके और स्थिति सामान्य हो सके।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *