गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में 13 जुलाई को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और चोरी का सामान बरामद किया है। पचंबा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने बताया कि बसेरिया निवासी रमेश दास के घर हुई चोरी के संबंध में 27 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरिडीह एसपी के निर्देश पर पचंबा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सुनील ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की पुलिस टीम ने गुप्तचर सूचना, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फूटरीबाद निवासी सुनील यादव (25) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान सुनील ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथी का नाम भी बताया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया इसके बाद पुलिस ने पचंबा थाना क्षेत्र के कोयरीटोला निवासी दिलीप यादव (38) को भी गिरफ्तार कर लिया। सुनील यादव की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त गैता और चोरी किए गए सामानों में एक जोड़ी चांदी की पायल व एक चांदी की चैन दिलीप यादव के घर से बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, सुनील यादव का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।