गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दुखद घटना सामने आई। चंदनडीह निवासी राजेश पांडे उसरी नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गए। राजेश अपने छोटे भाई अनुज पांडे के साथ नदी में नहाने गए थे। अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की सतर्कता से अनुज को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन राजेश पानी की तेज धार में बह गया। राजेश का कोई सुराग नहीं मिल पाया घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू कराया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में सघन तलाश जारी है, लेकिन अभी तक राजेश का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना से राजेश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत कार्य में लगातार जुटी हुई है। प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश और नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने लोगों से नदी या नाले के पास न जाने की सलाह दी है।