गिरिडीह शहर के व्यस्त तिरंगा चौक के समीप उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह झगड़ा ऑर्बिट होटल के पास हुआ। जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थर चलाए गए। घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष से नीरज रवानी, अजय कुमार और विजय रवानी घायल बताए जा रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष से सन्नी कुमार जख्मी हुआ है। सभी को गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल नीरज का इलाज चल रहा है। चार साल पुरानी शादी बनी विवाद की जड़ सूत्रों के अनुसार, यह विवाद नीरज रवानी और उनकी पत्नी पूजा कुमारी के बीच चल रहे पारिवारिक मामले से जुड़ा है। नीरज की शादी चार वर्ष पहले गिरिडीह के धारियाडीह निवासी सन्नी रवानी की बहन पूजा से हुई थी। शुरूआती दो साल तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच कलह बढ़ने लगी। मामला इतना बढ़ा कि पूजा कुमारी ने गिरिडीह न्यायालय में प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। इसी केस की तारीख पर मंगलवार को नीरज अपनी बहन चांदनी देवी और अन्य परिजनों के साथ कोर्ट आए थे। सुनवाई समाप्त होने के बाद जब वे लौट रहे थे, तभी विरोधी पक्ष ने उन पर हमला बोल दिया। तिरंगा चौक के पास भिड़ंत, सड़क पर मचा हंगामा आंखोंदेखी के मुताबिक, नीरज और उसके परिजन जैसे ही ऑर्बिट होटल के पास पहुंचे, सन्नी रवानी, लल्लू, राजेश, राहुल समेत करीब 10 लोग पहले से घात लगाए बैठे थे। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। हमले में नीरज रवानी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अजय और विजय को हल्की चोटें आईं। वहीं, दूसरे पक्ष का सन्नी कुमार भी चोटिल हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी। दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर गंभीर आरोप नीरज की बहन चांदनी देवी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब विरोधी पक्ष ने हमला किया हो। पिछले महीने भी कोर्ट आते समय उनके भाई पर हमला करने की कोशिश की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि नीरज की पत्नी ससुराल में नहीं रहना चाहती और मायके में रहकर विवाद को बढ़ा रही है। वहीं, सन्नी कुमार की मां ने थाने में आवेदन देकर दावा किया कि उनकी बेटी पूजा को ससुराल पक्ष से लगातार प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कई बार बैठकों में समझौता करने की कोशिश की गई, लेकिन विवाद सुलझ नहीं पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।


