गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के केंदुआ मोड़ के पास बस और बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान बिरनी थाना क्षेत्र के पेशम गांव निवासी संतोष रवानी और सोहन रवानी के रूप में की गई। दोनों चचेर भाई थे और दोनों पेशम से राजधनवार किसी काम से गए हुए थे। वापस लौटने के दौरान केंदुआ मोड़ के पास हिंदुस्तान नामक यात्री बस से उनकी बाइक की टक्कर हो गई और यह हादसा हुआ। घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का और रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं, पूरे गांव में मातम पसर गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद राजधनवार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।