गिरिडीह में हत्या के सात आरोपी अरेस्ट:चाकूबाजी में घायल दामोदर यादव की हुई मौत, देर रात छापेमारी कर आरोपियों को किया अरेस्ट

गिरीडीह सीसीएल क्षेत्र के कबरीबाद के पास चाकू मारकर दामोदर यादव को बुरी तरह घायल कर दिया गया था। जिसके बाद धनबाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हत्या मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। धनबाद के अशर्फी में इलाजरत दामोदर यादव की मौत शनिवार की रात करीब 10 बजे हुई। देर रात छापेमारी कर किया गिरफ्तार इस बीच भाजपा नेता विभाकर पाण्डेय, चुन्नूकांत, मनोज साहू, विजय यादव मुफ्फसिल थाना पहुंचे और एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी तथा थाना प्रभारी से बात कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया। जिसके बाद देर रात तक पुलिस ने छापेमारी कर बनियाडीह के मुख्य आरोपी मोहम्मद तौफीक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि दो आरोपियों को घटनास्थल से ही स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस आरोपियों के बारे नहीं दे रही जानकारी हालांकि पुलिस अभी गिरफ्तार आरोपियों के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले का मुख्य आरोपी मो तौफीक अपराधी किस्म का व्यक्ति है और हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा है। इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों के आक्रोश के साथ डुमरी विधायक जयराम महतो के आने की सूचना के बाद पुलिस एलर्ट मोड में है। पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *