गिल बोले- जब तक जीतते रहेंगे, टॉस मायने नहीं रखता:जडेजा ने कहा- बैटिंग पर मेहनत कर रहा हूं; रोस्टन चेज- बल्लेबाजी मुख्य समस्या

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा, यह हमारे लिए परफेक्ट गेम था। टीम इंडिया के उप-कप्तान रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रनों से जीत लिया। भारत ने इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। आगे पढ़िए मैच के बाद किसने क्या कहा… जीत से बहुत खुश हूं- गिल
मैच के बाद गिल ने कहा, लगातार 6 टॉस हारने का मुझे कोई गम नहीं है। जब तक हम मैच जीतते रहेंगे, यह हमारे लिए मायने नहीं रखता है। इस जीत से बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक आदर्श खेल था। हमने दोनों पारियों में वास्तव में अच्छी फील्डिंग की। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी विकेट थी। हम दोनों ( गिल और जायसवाल) को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन हम बड़ी पारी नहीं खेल पाए। भारत में खेलने का अलग मजा है। आप जानते हैं, हमेशा कोई न कोई होगा जो टीम के लिए काम पूरा करने के लिए तैयार है। टीम युवा है और वे शानदार प्रदर्शन के साथ बाहर आए। मैं अपनी बैटिंग पर मेहनत कर रहा हूं- जडेजा
प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा ने कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। हमें दो महीने की छुट्टी मिली थी, कोई टेस्ट या वनडे क्रिकेट नहीं था इसलिए मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा था। बल्लेबाजी पर काम करने के लिए बेंगलुरु गया था। मैं कुछ साल पहले तक नंबर 9, 8 पर बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन अब मेरा नंबर 6 पर है इसलिए मैं खुद को तैयार कर सकता हूं और अपनी पारी को गति दे सकता हूं। उन्होंने आगे कहा, एक स्पिनर के रूप में आपको अधिक टर्न और उछाल लाल मिट्टी की पिचों पर मिलता है इसलिए मैं खुश था जब हमें पता चला कि यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए फायदेमंद है। हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी- चेज
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने कहा, जाहिर है जब आप टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हैं और 162 पर आउट हो जाते हैं, तो उससे वापस आना कठिन होता है। यह उस तरह का प्रदर्शन नहीं है जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे। हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। पिच में पहले दिन कुछ नमी थी लेकिन हमें उससे आगे खेलना पड़ा। दूसरी नई गेंद लेने में देरी पर मुझे नहीं लगा कि समय गलत था। मुझे लगता है कि जब हमने इसे लिया, तो हमने बल्लेबाजों को पर्याप्त खेलने नहीं दिया। हमें उन्हें और अधिक परखने की आवश्यकता थी। बल्लेबाजी मुख्य समस्या है। बल्लेबाजों को साझेदारी बनाने की जरूरत थी और हमें पचास रन की साझेदारी भी नहीं मिली और क्रिकेट में आपको साझेदारी की जरूरत होती है, चाहे आप बल्लेबाजी कर रहे हों या गेंदबाजी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *