गिल हलके में अवैध सब्जी मंडी : फुल्लांवाल चौक और बीआरएस नगर में 650 रु. तक की वसूली, प्रशासन मौन

भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर के गिल हलके और वेस्ट हलके में सोमवार और शुक्रवार को सड़कों के बीचों-बीच लगने वाली अवैध सब्जी मंडी अब आम जनता के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। खासकर फुल्लांवाल चौक पर, जहां रेड लाइट पार करते ही सड़कों पर फैली सब्जी मंडी के कारण ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो जाता है। हैरानी की बात यह है कि यहां पर 400 से 600 रुपए तक की अड्डा वसूली खुलेआम हो रही है और प्रशासन पूरी तरह से आंखें मूंदे हुए है। आलू, प्याज और फलों के विक्रेता बताते हैं कि पहले 200 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब हर फट्टे का अड्डा लगाने के लिए 400 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि अब पानी, बिजली और सफाई के चार्जेज भी अलग से लिए जा रहे हैं। एक विक्रेता ने बताया कि रात 8 बजे फौजी नाम का एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ आता है और 400 रुपए प्रति अड्डा के हिसाब से वसूली करता है। उसका दावा है कि यह पैसे गलाडा और नगर निगम की पर्ची के नाम पर जमा होते हैं। इसके अलावा बिजली, पानी और सफाई के नाम पर भी अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर रेहड़ी वालों का एक दिन का खर्चा 650 रुपए तक पहुंच रहा है। जो मजबूरन उनको देना पड़ रहा है। बसंत एवेन्यू निवासी रिपु गिल ने बताया कि सब्जी मंडी सड़क के बीचों-बीच लगती है, जिससे आने-जाने वाले ट्रैफिक को भारी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि पुलिस का बैरिकेड भी वहीं पर लगा है, लेकिन कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं होता। वहीं, नोरतम सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध मंडी लगाकर वसूली की जा रही है, जिससे छोटे दुकानदार भी महंगे रेट पर सब्जियां बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की। दुगरी फेज 3 की निवासी शैली ने कहा कि इतनी बड़ी मंडी सड़क के ऊपर लगती है, लेकिन किसी भी अधिकारी को यह अवैध गतिविधि नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि रेड लाइट पर ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं, फिर भी उन्हें ट्रैफिक जाम और वसूली नहीं दिखती। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने सख्त निर्देश देते हुए 10 दिन पहले कहा था कि इस रोड से सब्जी मंडी को हटाया जाएगा। मगर इसके बावजूद आज तक मंडी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि नगर निगम और गलाडा के अधिकारी की मिलीभगत से ही यह वसूली की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बिना उनकी सहमति के सड़क पर अवैध तरीके से मंडी कैसे लग सकती है। फुल्लांवाल चौक ही नहीं, बीआरएस नगर में भी मंगलवार और शुक्रवार को लगने वाली सब्जी मंडी में अड्डा वसूली की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अवैध मंडियों की मार सीधा जनता की जेब पर पड़ रहा है। एक ओर सरकार महंगाई कम करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर इन अवैध मंडियों की वसूली से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस, नगर निगम और गलाडा तुरंत इस मामले पर एक्शन लें और अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले समय में यह और बड़ी समस्या बन सकती है। गलाडा के एसडीओ अमनदीप सिंह से जब 400 रु. प्रति अड्डा वसूलने की बात पूछी तो उनका कहना था कि इस पर जेई को भेजकर जांच करवाते हैं। अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गिल हलके के विधायक जीवन सिंह संगोवाल से इस पर बात कि तो उन्होंने बताया कि रुपए वसूलने की बात तो दूर इस जगह से मंडी हटाई जा चुकी थी। अगर दोबारा लग रही है और वसूली हो रही है, तो जांच करवा कर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *