गीता जयंती महोत्सव पर जिलास्तरीय कार्यक्रम:गीता की प्रासंगिकता और महत्व के बारे में बताया

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत गीता जयंती तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का उद्घाटन बुधवार को नीमच जिले में भी किया गया। इस अवसर पर शहर के दशहरा मैदान के पास स्थित टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भोपाल से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा गीता में दिए उद्देश्यों को याद किया गया, वहीं इस्कॉन के अनुयायियों और अतिथियों ने वर्तमान समय में गीता की प्रासंगिकता और महत्व के बारे में विस्तार से बताया। गौरतलब है कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्ध के दौरान गीता का उद्देश्य दिया था। इस्कॉन प्रमुख रघुनाथ प्रभु ने बताया कि गीता प्राणी मात्र के कल्याण का ग्रंथ है। इस्कॉन सेंटर में संपूर्ण गीता पाठ, इस्कॉन प्रमुख रघुनाथ प्रभुजी के प्रवचन एवं नगर संकीर्तन, शोभायात्रा, गीताजी का पुष्पांजलि एवं आरती गीता दान एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। शहर में कीर्तन पश्चात प्रोग्राम भारत माता चौराहे पर समय शाम 6 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, एसडीएम ममता खेड़े, जनपद अध्यक्ष शारदा बाई धनगर, नीलेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर चंदन सिंह धार्वे, वंदना खंडेलवाल, किरण शर्मा, राकेश किलोरिया आदि मंचासीन थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *