गीता महोत्सव में शामिल हुईं प्रभारी मंत्री:बच्चों के साथ किया नृत्य, छत्तीसगढ़ी गीतों पर छात्राओं ने दी प्रस्तुति

सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री संपत्तियां उइके बुधवार को बैढ़न के उत्कृष्ट डिग्री कॉलेज में आयोजित गीता महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान यहां प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था। साथ ही कॉलेज की छात्राओं ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में महाभारत काल के कुछ दृश्यों को प्रस्तुत किया। इसके अलावा कॉलेज की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी भाषा के गानों पर मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस नृत्य को देखकर प्रभारी मंत्री संपत्तियां उइके खुद को रोक नहीं पाईं और वह भी बच्चों के साथ झूम उठी। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने मानव जीवन पर गीता का कितना महत्व है। इस पर बोलते हुए कहा कि असल मायने में अगर हम गीता को अपने जीवन में धारण कर लें तो हमें कुछ और करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारा जीवन दूसरों के लिए भी आदर्श बन जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भोपाल से मुख्यमंत्री मोहन यादव के उद्बोधन को भी सुनाया गया। कार्यक्रम में देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, महापौर रानी अग्रवाल, देवसर जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक सहित कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *