रांची | गुजराती पटेल समाज रांची की वार्षिक आमसभा लालपुर स्थित पटेल भवन में हुई। सभा में वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद हरिलाल पटेल की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई। सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए रामजी पटेल पुनः गुजराती पटेल समाज के अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। पटेल समाज के अन्य पदाधिकारी के रूप में उपाध्यक्ष अमृत लाल पटेल, सचिव रमेश पटेल, सह सचिव जवाहर पटेल तथा कोषाध्यक्ष के रूप में दीपक पटेल निर्वाचित किया गया।