गुजरात में बस-जीप-बाइक की भिड़ंत में पांच की मौत:जीप और बाइक पर सवार लोगों की मौत हुई, आठ घायलों में एक गंभीर

गुजरात में साबरकांठा जिले के खेड़ब्रह्मा-अंबाजी मार्ग पर शनिवार दोपहर हिंगटिया गांव के पास एक भीषण हादसा हो गया। यहां एसटी बस, एक जीप और एक बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खेरोज पीआई एनआर उमट के बताए मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें एक महिला की हालत गंभीर है। जीप के नीचे फंसे लोगों को निकाला
हादसा इतना भयानक था कि जीप पूरी तरह से पलट गई और उसमें सवार लोग वाहन में फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही खेरोज पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। फंसे हुए लोगों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल एक लड़की को विशेष इलाज के लिए मटोड़ा अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों वाहन किसी अज्ञात कारण से तेज रफ्तार में एक-दूसरे से भिड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। खेड़ब्रह्मा थाने के पीआई भी अपने स्टाफ के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार की जानकारी ली। मृतकों के नाम…
पोपटभाई साकाभाई तराल
साईबाभाई गल्बाभाई बेगड़िया
मंजुलाबेन बच्चूभाई बेगड़िया
अजयभाई नवाभाई गमार
एक अज्ञात व्यक्ति की इलाज के लिए खेड़ब्रह्मा से हिम्मतनगर लाते समय रास्ते में मौत हो गई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *