गुजरात में 7-15 अक्टूबर तक विकास सप्ताह:नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए बदलावों को दिखाया जाएगा; 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलेंगे

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को दिखाने के लिए 7 से 15 अक्टूबर 2025 तक विकास सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह में 7 अक्टूबर 2001 को मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से गुजरात में हुए बदलावों को दिखाया जाएगा। प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने बताया कि इस दौरान ₹1 से ₹25 करोड़ के कुल 3,326 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। विकास सप्ताह के मुख्य आयोजन मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे, भारत विकास प्रतिज्ञा ली जाएगी विकास सप्ताह का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री, मंत्री और बड़े अधिकारी विधानसभा परिसर में भारत विकास प्रतिज्ञा लेंगे। साथ ही राज्य के सभी 34 जिलों के कलेक्ट्रेट ऑफिसों, सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों में भी यह प्रतिज्ञा ली जाएगी। आम लोग भी My.Gov पोर्टल के जरिए ऑनलाइन इस प्रतिज्ञा में भाग ले सकते हैं। अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर सरकारी योजनाओं की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 50 हजार युवाओं को नौकरी और रवि कृषि महोत्सव विकास सप्ताह में युवाओं और किसानों पर खास फोकस रहेगा। 8 अक्टूबर को गांधीनगर सहित 33 जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जहां 50,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएँगे। इसके अलावा, 25,000 से ज्यादा ITI छात्रों को भी प्लेसमेंट ऑफर लेटर मिलेंगे। युवाओं के लिए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के साथ पॉडकास्ट और वड़ोदरा में युवा भागीदारी पर एक बड़ा कार्यक्रम भी होगा। 14 अक्टूबर को रवि कृषि महोत्सव के तहत किसानों के लिए फसल सेमिनार, पशु आरोग्य मेला (पशु स्वास्थ्य मेला) और कृषि प्रदर्शनियाँ लगाई जाएँगी। स्वास्थ्य और स्वदेशी अभियान पर जोर स्वास्थ्य विभाग ने भी बड़े कार्यक्रम रखे हैं। इस दौरान 1,700 के आस-पास जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाएगी। नमो श्री योजना के तहत 10,000 लाभार्थियों को लगभग ₹7 करोड़ और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 6,000 लाभार्थियों को ₹1.5 करोड़ का भुगतान DBT के जरिए किया जाएगा। 70 साल से अधिक उम्र के 14,000 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएँगे। वहीं आत्मनिर्भर भारत और ‘स्वदेशी अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए सहकारी संस्थाओं के 1 करोड़ से अधिक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए भेजे जाएंगे। ₹3,326 करोड़ के विकास कार्य और पंचायतों का सम्मान 15 अक्टूबर को महात्मा मंदिर, गांधीनगर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ₹3,326 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इसके साथ ही, 11 अक्टूबर को राजकोट में टॉप-परफॉर्मिंग ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में ‘पंचायत घर’ बनाने के लिए सामूहिक रूप से शिलान्यास किया जाएगा। शिक्षा विभाग हैकथॉन, क्विज और लेक्चर सीरीज़ जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। सूचना और प्रसारण विभाग ’24 वर्ष सफल और सक्षम नेतृत्व के’ नाम से एक किताबचा भी जारी करेगा, जो इन 24 वर्षों की प्रगति को दर्शाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *