जिले में कई विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। इसमें पंचायत भवन, विश्राम गृह सहित सड़कें शामिल हैं। जिले में लगभग 50 करोड़ की लागत से 35 नए पंचायत भवन बनेंगे। पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले को 35 पंचायत भवनों की स्वीकृति मिली है। इनमें आरोन जनपद में 15, गुना जंपर में 6, चांचौड़ा जनपद में 5, बमोरी जनपद में 7 और राघौगढ़ जनपद में 2 पंचायत भवनों की स्वीकृति मिली है। इसी तरह जिले में आठ सड़कों की स्वीकृति भी मिली है। इनमें गुना विधानसभा में छिपाेन वरी से पिपरौदा तक, विनायक खेड़ी से मुहाल पर होते हुए खेजरा फाटक तक, बरखेड़ा हाट विद्युत फीडर से दुर्दुरू, महू गढ़ा फाटक से बमोरी बुजुर्ग तक, भौंरी से रति खान तक सड़कों का निर्माण होगा। चांचौड़ा विधानसभा में भी तीन सड़कों की स्वीकृति मिली है। इनमें गुंजारी से मेमनपुर तक, जलाल पुरा से ग्राम झुकरी तक और पागड़ी घटा से ग्राम खेड़ी कला तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। साथ ही विधायक प्रियंका पेंची के गृह ग्राम पेंची में 3.5 करोड़ का विश्राम गृह भी स्वीकृत हुआ है।