आबकारी विभाग ने प्रीतम वाटिका नाम के एक निजी मैरिज गार्डन पर छापेमारी कर विदेशी शराब की दो पेटियां जब्त की हैं। आयरलैंड की जेम्सन हाई रेंज व्हिस्की की कुल 24 बोतलें मिलीं, जिनकी कीमत लगभग 69,840 रुपये बताई गई है। टीम को इस जगह पर अवैध शराब छुपाकर रखने की जानकारी मिली थी। विदेशी शराब की पेटियां बरामद
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और संभागीय उपायुक्त संदीप शर्मा के निर्देश पर अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने जानकारी मिलते ही टीम बनाकर गार्डन पर दबिश दी। तलाशी के दौरान शराब की पेटियां बरामद कर ली गईं। आबकारी वृत्त गुना प्रभारी राधाकिशन अटारिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति ने यहां शराब छुपाकर रखी है। जांच में विदेशी शराब मिलने के बाद पूरी पेटियां कब्जे में ले ली गईं और आगे की कार्रवाई शुरू की गई। आबकारी टीम गार्डन संचालक से पूछताछ कर रही है। मामले में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है। कार्रवाई में आरक्षक गोविंद सिंह मीणा और महिला आरक्षक पूजा रघुवंशी शामिल रहे। विभाग ने कहा है कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।


