गुमला जिले में जंगली हाथी का आतंक जारी:तीन लोगों पर किया हमला, दो की हुई मौत, वन विभाग ने अनाउंसमेंट कर सर्तक कर रहा

गुमला जिले में जंगली हाथी का आतंक जारी है। रविवार को एक हाथी ने तीन लोगों पर हमला किया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रायडीह थाना क्षेत्र के अम्बाकोना जंगल में महुआ चुनने गए 45 वर्षीय जेम्स कुजूर की हाथी ने कुचलकर जान ले ली। पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घर के आंगन में हाथी ने कुचला इसी तरह जारी प्रखंड के 73 वर्षीय क्लाइमेट एक्का को उनके घर के आंगन में हाथी ने कुचल दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर हाथी वहां से जर्माना गांव पहुंचा। वहां महुआ पेड़ के नीचे शौच कर रहे 50 वर्षीय अरविंद सिंह को भी हाथी ने घायल कर दिया। दोनों घायलों को पहले डूमरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां क्लाइमेट एक्का की मौत हो गई। पीड़ितों का वन विभाग ने दिया मुआवजा गुमला वन प्रमंडल के रेंजर जगदीश राम ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल 10 हजार रुपए की सहायता दी गई है। बाकि के 3.90 लाख रुपए कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से जंगल में आग न लगाने और महुआ चुनने न जाने की अपील की है। बताया गया कि एक आक्रामक हाथी 30-35 किलोमीटर के क्षेत्र में घूम रहा है। वन विभाग कर रहा अलर्ट इधर लगातार जंगली हाथी के हमले को देखते हुए वन विभाग की टीम ने लाउडस्पीकर लगा कर इलाके में घूम कर लोगों को सतर्क कर रहा है। स्थानीय भाषा में लोगों को जानकारी दी जा रही है। देर शाम और अहले सुबह जंगल की ओर से जाने से भी मना किया जा रहा है। वन विभाग माइक से लगातार लोगों को सतर्क कर रहा है। जंगली हाथी ने तीन दिनों के अंदर पांच लोगों को कुचल का मार डाला है जबकि तीन से अधिक जख्मी इलाजरत हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *