गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के चट्टी पतराटोली गांव में कुएं में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना पानी भरने के दौरान हुई। पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला भेज दिया है। मृतका की पहचान 45 वर्षीय फूलो देवी, पत्नी राजू उरांव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 12 बजे फूलो देवी घर के काम के लिए कुएं से पानी लेने गई थीं। हादसे के वक्त घर पर नहीं था कोई जब वह कुछ देर तक नहीं लौटीं और घर में कोई नहीं था, तब परिजनों ने कुएं के पास बाल्टी देखी। तलाश करने पर उनका शव कुएं के अंदर मिला। आनन-फानन में उन्हें कुएं से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गई हैं।


