गुमला के सदर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान चेटर निवासी 26 वर्षीय अनुप उरांव, पीपी निवासी 27 वर्षीय पंकज उरांव और पूसो निवासी 30 वर्षीय बलराम महतो के रूप में हुई है। सदर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के अनुसार, 17 जुलाई को इस मामले में गुमला थाना में केस दर्ज किया गया था। पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में एसपी के निर्देश पर 18 जुलाई को विशेष टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी अनूप ने बताया कि तीनों ने मिलकर नाबालिग को चाहा मैदान के दक्षिण झाड़ी के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों से एक काला और एक नारंगी रंग की होंडा स्कूटी भी जब्त की है। सभी आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया है।