गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन युवकों को 25 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़वा से दो लोग बाइक से ब्राउन शुगर लेकर घाघरा की ओर आ रहे हैं। दो बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा देवाकी बाबाधाम के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा। केटीएम बाइक पर सवार पुनित आशीसन टोप्पो (26) के पास से 15 ग्राम और जगदीश उरांव उर्फ मन्नु (28) के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। रॉयल एनफील्ड पर सवार विनय कुमार (33) के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पुनित और जगदीश करमटोली सरहुल नगर, गुमला के रहने वाले हैं। विनय कुमार चेटर गुमला का निवासी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।