गुमशुदा महिला को दिल्ली से दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया

गुमशुदा महिला को दिल्ली से दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया
जैतहरी।
विवरण दिनांक 11.04.25 को फरियादीया सीता नीखर पति रामनारायण नीखर उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र 03 लाईनपार जैतहरी थाना जैतहरी की उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई कि मेरी लडकी मानसी नीखर जिसकी उम्र 20 वर्ष दिनांक 07.04.2025 को दोपहर करीब 02.00 जैतहरी बाजार में कपड़ा दुकान मे काम करने जाने का कहकर निकली करने वापस नहीं आई स मोबाइल नंबर पर फोन लगाने पर संपर्क नहीं हो रहा है तब मे अपनी लड़की मानसी की पता तलाश  बाजार जैतहरी के कपडा दुकानो मे व आस पड़ोस, नात रिश्तेदारी में करती रही जो कहीं कोई पता  नहीं चला स रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र 39/25 कायम कर जांच में लिया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु निर्देश दिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग अनूपपुर के मार्गदर्शन में जैतहरी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार प्रयास उपरांत दिनांक 29 मई 25 को दिल्ली से तलब कर गुमशुदा लडकी मानसी निखर को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया है।  उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा,  सउनि आर एन तिवारी ,म.प्र .आर 146 लेखनवती, आर 229 रामेश्वर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *