इंदौर के गुमास्ता नगर स्थित तिरुपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान में 28वें वार्षिक उत्सव की शुरुआत हो गई है। उत्सव के पहले दिन शनिवार को भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर के मीडिया प्रभारी राम मूंदड़ा ने बताया कि मंदिर में 108 शंख चक्रों को झिलमिल रोशनी के बीच सजाया गया है। नियान लाइट की रोशनी में भगवान वेंकटेश के मनोहारी दर्शन हो रहे हैं। दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। भक्त पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।